राम- भरत मिलाप के साथ शुरू हुई राम लीला

गंजबाजार में आयोजित की जा रही रामलीला में भगवान राम के वनवास के दृश्यों को दिखाया गया। जगदंबा रामलीला मण्डल के कलाकारों ने बहुत की खूबसूरती के साथ राम भरत मिलाप को प्रस्तुत किया। भरत से मिलने के बाद भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण सहित आगे बढ़े। तीनों चित्रकूट से होते हुये पंचवटी पहुंचे। जहां रावण की बहन सृपनखा ने छल करना चाहा तो लक्ष्मण ने क्रोधित होकर उसका नाक और कान काट दिया।
तत्पश्चात रावण द्वारा सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। जिसमें सीता की रक्षा करते करते जटायु का घायल होना और भगवान राम को सीता हरण के बारे में बताने के बाद जटायु द्वारा प्राण त्यागना का दृशय देख पंडाल में बैठे दर्शको की आँखों में आंसू आ गए। जगदंबा रामलीला मण्डल के निर्देशक हरीश भारवाह ने बताया की राम लीला का शुभारंभ डॉ राजेश कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल के सदस्य योगेश जोशी, राकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र ठाकुर, गुरुशरण सिंह उपस्थित रहे।


तत्पश्चात रावण द्वारा सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। जिसमें सीता की रक्षा करते करते जटायु का घायल होना और भगवान राम को सीता हरण के बारे में बताने के बाद जटायु द्वारा प्राण त्यागना का दृशय देख पंडाल में बैठे दर्शको की आँखों में आंसू आ गए। जगदंबा रामलीला मण्डल के निर्देशक हरीश भारवाह ने बताया की राम लीला का शुभारंभ डॉ राजेश कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल के सदस्य योगेश जोशी, राकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र ठाकुर, गुरुशरण सिंह उपस्थित रहे।