रामपुर, मलाणा व बागीपुल में फटे बादल,कई ला#पता

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में वीरवार तड़के तीन स्थानों पर बादल फटने (cloud Burst) की सूचना मिली है। जिसमे भारी तबाही की खबर है साथ ही जानी नुकसान की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।  शिमला जनपद के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के समीप, और कुल्लू के मलाणा खड्ड व बागीपुल में बादल फटने का समाचार मिला है। वीरवार तड़के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला को बादल फटने की सूचना मिली। सड़क कई जगह बंद होने के कारण दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के प्रयास जारी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ, पुलिस, रेस्क्यू दल घटनास्थल पर रवाना हो गई थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम रामपुर  निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है।

जानकारी के मुताबिक राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया गया। आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में टीमें एकजुट होकर कार्य कर रही है। एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। डीसी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों  को शामिल किया गया।

उधर,कुल्लू  के मलाणा खड्ड में बादल फटने का समाचार मिला है। इससे मलाणा के पावर प्रोजेक्ट 1 व 2 क्षतिग्रस्त हुए है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 3 घरों के बहने की सूचना भी आ रही है। पार्वती नदी उफान पर आ गई है,भुंतर के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही घरों को खाली करवा लिया गया है। मलाणा खड्ड के पानी ने शाट में सब्जी मंडी के भवन को चपेट में ले लिया।

इसी बीच  निरमंड उपमंडल के बागीपुल में कुर्पन खड्ड में भी बादल फटा है,जिसमें 8-10 मकान बह जाने की सूचना है और साथ में आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि पटवार खाना, होटल, दुकानें भी बह गई हैं। उधर प्रशासन ने कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया है।मणिकर्ण मार्ग पर सब्जी मंडी का बहुमंजिला भवन पलक झपकते ही जलमग्न हो गया। व्यास व तीर्थन नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक