राफेल पर झूठा कैंपेन चलाने के लिए देश से माफी मांगे राहुल गांधी : रविशंकर प्रसाद

राफेल विमान सौदा जांच मामले की पुनर्विचार याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद बीजेपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi shankar prasad) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राफेल मामले में सच की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने प्राइसिंग, खरीदने की प्रक्रिया को जांचा और उसे सही ठहराया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के द्वारा इस तरह का झूठा कैंपेन चलाया गया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार के कदम का समर्थन है। फैसले लेने की हमारी सरकार की पारदर्शिता को सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिली है।


