Third Eye Today News

रानीताल में HRTC वोल्वो बस के चालक-परिचालक से मारपीट, UP के 4 युवक गिरफ्तार

Spread the love

 

कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के रानीताल के समीप दरकाटा में गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी कार में सवार युवकों ने एचआरटीसी की वोल्वो बस के चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धर्मशाला जा रही बस (एचपी 63-8380) के चालक-परिचालक पर हुए इस हमले से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नंबर (यूके 07एफएस-6066) की एक्सयूवी गाड़ी में सवार युवक बस को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे। कार सवार युवक लगातार पीछा करते रहे। रानीताल के समीप दरकाटा पहुंचते ही एक्सयूवी चालक ने अचानक बस के आगे गाड़ी रोक दी और बस रुकते ही कार से उतरे युवक चालक पर टूट पड़े और चालक से बहसबाजी करने लगे। उसके बाद उन्होंने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब परिचालक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया।

इस दौरान बस में बैठे यात्री भयभीत हो गए और कई ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। कुछ यात्रियों ने तुरंत 112 हैल्पलाइन और एचआरटीसी अधिकारियों को सूचना दी। काफी देर तक सड़क पर हंगामा होने के कारण जाम लग रहा। बस में सवार सवारियों के अनुसार कार चालक कार को काफी देर से कभी बस के आगे कभी पीछे करके वोल्वो बस चालक को परेशान कर रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत करवाया। मौके पर तनाव का माहौल हाे गया था, जिसे बाद में पुलिस ने आकर शांत करवाया।

पुलिस इन युवकाें काे किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी रानीताल को 112 हैल्पलाइन के माध्यम से उक्त मामले की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो चुके थे, बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। हमलावरों की पहचान कार चालक ऋषव पुत्र नीरज कुमार निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), विकास कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), राजीव कुमार पुत्र धनपाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) और उदित कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक