रातभर चला ऑपरेशन, 18 डम्पर जब्त: ओवर लोडिंग पर सिरमौर पुलिस की सख्ती
हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों (Dumpers) पर कड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी इसी तरह के अभियान में दो बार अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर नकेल कसी जा चुकी है। बीती रात 11 बजे से 27 जुलाई की सुबह 3:30 बजे तक पांवटा साहिब, पुरू वाला और कालाअंब क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) योगेश रोल्टा के नेतृत्व में विशेष टीम ने 18 डंपर जब्त किये। ये वाहन अवैध खनन सामग्री और ओवरलोडिंग के साथ पकड़े गए।
हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटा होने के कारण अवैध खनन और ओवरलोडिंग की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। रात के समय सीमाओं से रेत-बजरी से भरे ट्रक और डंपर निकलते हैं, उन्हें रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार संयुक्त अभियान चला रहा है। इसी वर्ष जून 2025 में सिरमौर पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई में 37 वाहन पकडे थे साथ ही 16 डम्परों को सीज किया था।
इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि सिरमौर प्रशासन खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है।
26–27 जुलाई का नाइट ऑपरेशन न केवल ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और अवैध खनन रोकने के प्रयासों को भी मजबूती देता है। जब्त किए गए वाहनों में हरियाणा और उत्तराखंड के डंपर शामिल थे। पांवटा साहिब में 10, पुरुवाला में 4 और काला अंब में 4 डंपरों पर कार्रवाई की गई।
लगातार तीसरी बार चलाए गए इस तरह के ऑपरेशन से यह संदेश स्पष्ट है कि सिरमौर पुलिस अवैध खनन और ओवरलोडिंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जब्त वाहनों के चालान अदालत में भेजे जा रहे है।