प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । वे पार्टी मे अपनी अनदेखी से काफी समय से आहत चल रहे थे । विनोद प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के फैंसले से नाराज है जिसका कारण हाल ही मे कसौली निर्वाचन क्षेत्र मे ब्लॉक कांग्रेस की नियुक्ति माना जा रहा है । विनोद सुल्तानपुरी ने थर्ड आई से हुई विशेष बातचीत मे अपने दिल की बात सांझा करते हुए कहा कि जो लोग लोकसकभा चुनावों मे पार्टी की जीत का दावा करते हुए शेख़ी बखारते थे वो आज भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर अपना उल्लू साध रहे है । जिन्हे अपने बूथों की भी सही से जानकारी नहीं है वो अपनी पसंद के लोगों की ताजपोशी करवा रहे है जो की पार्टी के लिए ठीक नहीं है । इसी बात से वो आहत है जिस कारण वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे है । जिसकी जानकारी भी उन्होने मेल के जरिये प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को दे दी है । अब गैद राठौर के पाले मे है वो क्या निर्णय लेंगे उसके बाद ही वो आगे की रणनीति तैयार करेंगे ।