Third Eye Today News

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 52 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होंगे आयोजित –शाहदेव कटोच

Spread the love

हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग के  52 वें  स्थापना दिवस  के अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, चम्बा  शाहदेव कटोच  ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग 13 दिसंबर को अपना   52 वां  स्थापना दिवस  मना रहा है । इस उपलक्ष्य पर विभाग द्वारा  प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन  किया जाएगा । इसी कड़ी के तहत ज़िला चंबा में  आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाहदेव कटोच  ने  बताया कि  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में 2 दिसंबर को ज़िला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया जा रहा है । ज़िला स्तरीय अंतर महाविद्यालय  भाषण प्रतियोगिता में  वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्य शासन विधि और समाज पर प्रभाव ( इंपैक्ट ऑफ जीएसटी ऑन इंडियन इकोनामी ,पॉलिटी एंड सोसाइटी ) विषय  निर्धारित किया गया है ।

 प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को  प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में  क्रमशः पांच हजार, तीन हजार,दो हजार रुपए  की नगद राशि, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र   प्रदान   किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर  ज़िला के सभी महाविद्यालयों को उनके आधिकारिक ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है । उन्होंने महाविद्यालयों के सभी  विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया है । प्रतियोगिता के संदर्भ में अधिक जानकारी और  प्रतियोगिता में भाग लेने के अन्य इच्छुक महाविद्यालय  पंजीकरण के लिए  कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222322 पर संपर्क कर सकते हैं ।

   

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक