राज्यसभा सीट उम्मीदवार के लिए मंथन शुरू, सीएम जयराम सहित वरिष्ठ नेता मौजूद

हिमाचल से खाली हुई राज्यसभा सीट के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है। हिमाचल से विप्लव ठाकुर का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने पर ही ये चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर दिल्ली व जयपुर के दौरे से वापस शिमला लौट सीएम जयराम बैठक कर रहे है। पीटरहॉफ में बैठक चल रही है और इसमें बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सीएम जयराम, पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व सासंद कृपाल परमार, इंदू गोस्वामी सहित कुछ बड़े नेता मौजूद है। बता दे हिमाचल से राज्यसभा की खाली हो रही एक सीट के लिए मतदान 26 मार्च गुरुवार को सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि शाम चार बजे तक जारी रहेगा। इसके लिए कैंडिडेट 13 मार्च शुक्रवार तक किसी भी दिन 11 बजे से तीन बजे के बीच रिटर्निंग ऑफिसर (सचिव, हिप्र विधान सभा) शिमला के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 16 मार्च को नामांकन पत्र की छंटनी का काम होगा। इसके बाद 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

