राज्यसभा के बाद विपक्षी दलों ने लोकसभा का भी किया बहिष्कार
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा की कार्यवाही का भी विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। राज्यसभा से बचे हुए सत्र तक के लिए निलंबित किए गए आठ सांसदों का समर्थन और बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए विपक्ष ने मंगलवार को लोकसभा का बहिष्कार किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘ किसानों के मुद्दे पर हमारी पार्टी (कांग्रेस) और सभी विपक्षी दल लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं। ‘सांसदों के बहिष्कार के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले राज्यसभा से निलंबित आठों सांसद संसद परिसर में ही बैठे हैं। सोमवार रातभर वो संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने ही धरने पर बैठे हैं। उन्हें सभापति वेंकैया नायडू ने रविवार को सदन में हंगामा करने और उपसभापति से बदसलूकी के लिए सस्पेंड किया था।