Third Eye Today News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।राज्यपाल ने सबसे अधिक प्रभावित टुंगल कॉलोनी (जेल रोड के पास) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्यों को तीव्रता से आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावितों को रहने के लिए सुरक्षित स्थान, भोजन, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक मदद तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी।

     दौरे के दौरान राज्यपाल ने राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को राहत प्रयासों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दलों और स्थानीय स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, जहां विस्थापित परिवारों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यहां रह रहे लोगों से सीधे संवाद किया और उन्हें हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

     इससे पूर्व, राज्यपाल शुक्ल ने जेल रोड क्षेत्र में भूस्खलन और अन्य नुकसानों का भी जायजा लिया। उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी (पड्डल) का दौरा भी किया, जहां उन्होंने उस परिवार से मुलाकात की जिसने इस आपदा में अपने तीन परिजनों को खो दिया था।

राज्यपाल ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल को राहत व पुनर्वास कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक