
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भी बिंदल की चुनावी कार्यक्रम से पहले डाली गई नाटी को अपने निशाने पर रखा था। जब वो सोलन मे जनसभा को संबोधित करने आए थे तो मंच से उन्होने बिंदल की डाली गई नाटी को हिमाचल की सभ्यता का मज़ाक बताया था और उनकी डाली गई नाटी को पंजाब व हिमाचल का रीमिक्स बताया था। उन्होने कहा था कि जब नतीजे आएंगे तो वो दुबारा सोलन आएंगे तो वो यहां आकर नाटी भी डालेंगे व डॉ राजीव बिंदल को भी सिखाएँगे। अब कांग्रेस जीत भी गई है ऐसे में अब देखते है कि कब विक्रमादित्य सिंह सोलन आएंगे व उन्हे नाटी सिखाएंगे।