राजिन्द्र राणा ने जीता सोलन का रण, विक्रमादित्य सिंह सीखाएंगे राजीव बिंदल को नाटी   

Spread the love


सोलन (विशाल वर्मा) सोलन नगर निगम की चुनावी जंग अब खत्म हो चुकी है। नतीजे भी आ गए और लोगों ने अपना जनादेश भी सुना दिया। निगम के चुनाव दो धुरंदरों के बीच देखने को मिला जहां कांग्रेस की तरफ से राजिन्द्र राणा ने कमान संभाली हुई थी वहीं भाजपा की और से राजीव बिंदल ने। दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमात धूमल के चेले रह चुके है। चुनावी रणनीतिकार के माहिर दोनों किसी को भी धूल चटाने की बिसात बिछाने के माहिर है। लेकिन इस बार एक ही गुरु के दोनों चेलों मे से राजिन्द्र राणा ने राजीव बिंदल को उनके ही गृह क्षेत्र मे हार का मुंह दिखाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ज्यादा मंझे हुए खिलाड़ी है।   

गुरु और चेले को पटखनी देने के बाद अब राजिन्द्र राणा का राजनीतिक कद और ज्यादा बढ़ गया है।

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भी बिंदल की चुनावी कार्यक्रम से पहले डाली गई नाटी को अपने निशाने पर रखा था। जब वो सोलन मे जनसभा को संबोधित करने आए थे तो मंच से उन्होने बिंदल की डाली गई नाटी को हिमाचल की सभ्यता का मज़ाक बताया था और उनकी डाली गई नाटी को पंजाब व हिमाचल का रीमिक्स बताया था। उन्होने कहा था कि जब नतीजे आएंगे तो वो दुबारा सोलन आएंगे तो वो यहां आकर नाटी भी डालेंगे व डॉ राजीव बिंदल को भी सिखाएँगे। अब कांग्रेस जीत भी गई है ऐसे में अब देखते है कि कब विक्रमादित्य सिंह  सोलन आएंगे व उन्हे नाटी सिखाएंगे।

अब जो भी लोग तो बस इंतजार में है कि राजिन्द्र राणा के रण मे अगला निशाना कौन होगा और विक्रमादित्य सिंह राजीव बिंदल को कब नाटी सीखाएंगे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक