राजस्थान के होटल कर्मचारी की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह
सोलन के धर्मपुर में एक होटल कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय निवासी कोटा राजस्थान के रूप में हुई है। मृतक ने अपने कमरा नंबर 1004 में ख़ुदकुशी की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू हॉस्पिटल सुल्तानपुर शिफ्ट कर दिया। मौके पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया तथा डिप्रेशन में होने के कारण आत्महत्या करना लिखा है। मौके पर दवाइयों के तीन-चार खाली रैपर मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि मृतक ने आत्महत्या करने से पहले उक्त दवाइयों का सेवन किया है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।






