राजभवन के बाहर गरजी महिलाएं, डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

Spread the love

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा प्रदेश के राशन डिपो में पिछले तीन महीनों से खाद्य तेल की सप्लाई का न आना और बढ़ती महंगाई था।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने बताया कि महंगाई की दर आसमान छू रही है, जबकि गैस और पेट्रोल के दामों में सरकार कोई राहत नहीं दे रही। प्रदेश सरकार ने राशन डिपो में मिलने वाली दालों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाने वाले राशन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्लास्टिक के चावल दिए जा रहे हैं, जो गंभीर समस्या है।

चौहान ने यह भी बताया कि तीन महीनों से डिपो में खाद्य तेल उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोग मजबूरन बाजार से 200 रुपए प्रति लीटर तेल खरीदने को विवश हैं। उन्होंने इसे सरकारों द्वारा “खुली लूट” का नाम दिया। महिला समिति ने पिछले एक महीने से इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसे आज राज्यपाल को सौंपा जाना था। हालांकि, राज्यपाल द्वारा मिलने का समय न दिए जाने पर प्रदर्शनकारियों में नाराजगी दिखी।

 राज्य सचिव फालमा चौहान ने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर गंभीरता से काम नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने सरकारों पर बेरोजगारी और महंगाई के कारण गरीब जनता पर पड़ रहे दबाव को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक