राजन उप्पल बने सोलन के नए सीएमओ
सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में अब राजन उप्पल बतौर सीएमओ अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले भी डॉ उप्पल सोलन में सीनियर मेडिकल ऑफिसर और एमएस रह चुके है। आजकल डॉ उप्पल डिप्टी डायरेक्टर डायक्ट्रेट शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब वह सोलन में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे ।