राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा- पोंग लेक से पीछे हटेगी दोनों देश की सेनाएं
संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन से जारी गतिरोध पर बयान दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत की तैयारी पुख्ता है और लद्दाख में भारत को चीन पर बढ़त मिली हुई है। इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है। दोनों पक्ष पूर्ण डिसएंगेजमेंट को लेकर सहमत हैं। राजनाथ सिंह का बयान ऐसे समय आया है जब चीन ने यह दावा किया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्सों से डिसएंगेजमेंट शुरू हो गई है।