राजधानी शिमला में साइबर गिरोह सक्रिय

Spread the love

Gang of cyber thugs active in Hisar 80 thousand cheated by becoming fake  customer care officer - हिसार में साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय, फर्जी कस्टमर  केयर अधिकारी बन ठगे 80 हजार रुपये

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर गिरोह सक्रिय हो गया है। ठगों ने अब एक युवक को नौकरी का झांसा देकर उससे तीन लाख 78 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, शातिरों ने पंजीकरण के लिए युवक को एक लिंक भेजा और उसके दिए खाते में पैसे जमा करने के लिए कहा। नौकरी के चक्कर में युवक भी शातिर के झांसे में आ गया और 20 हजार की रकम जमा करवा दी। इसके बाद शातिर इस युवक से विभिन्न मदों के तहत पैसा मांगते रहे और 3 लाख 78 हजार 120 रुपये की राशि ऑनलाइन खातों में जमा करवा ली। अब शातिरों के फोन बंद पड़े हैं। ढली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द की आरोपी गिरफ्त में होंगे।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुरेश कुमार को निजी बैंक में नौकरी दिलाने के लिए एक फोन आया। इसे बैंक में अकाउंटेंट लगाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद उससे प्रशिक्षण के लिए कुछ पैसों की मांग की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक