राजगढ़ में पति-पत्नी के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद राजगढ़ बाज़ार बंद, व्यापार मंडल ने लिया निर्णय

राजगढ़ –जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में मंलवार देर रात कोविड 19 के दो मामले पॉज़िटिव मामलों की जानकारी देते हुए एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि दोनों पॉज़िटिव पति –पत्नी है और यह दोनों 9 जुलाई को उड़ीसा से अपनी बेटी की शादी करवाने के बाद राजगढ़ में आये थे । तब से लेकर इन दोनों पर स्थानीय प्रशासन की पूरी नजर ॐ पर थी थी व् इनको इनके निवास टिककर रोड पर ही होम कोरनटाईन किया गया रखा था।



गौरतलब है कि 52 वर्षीय पुरुष व् 50 वर्षीय राजगढ़ में पुराने बस स्टैंड बीएसएनएल ऑफिस के समीप पिछले कई वर्षो से कपड़े की दुकान करते है। जब से देश में लाक डाउन हुआ था तब से लेकर इनका पूरा परिवार राजगढ़ में ही था बस इस महीने शुरू में ही राजगढ़ से उड़ीसा अपनी बेटी की शादी करवाने गये थे। परिवार 9 जुलाई को देर रात राजगढ़ आया था व प्रशाशन हिदायत के अनुसार घर पर ही था।



इस बारे मे ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि इन दोनों के सम्पर्क में 11 लोग आए है जिन्हे भी होम कोरनटाईन रखा गया है । इन लोगों मे एक टैक्सी चालक, इंका रूम शिफ्ट करने वाला नेपाली मजदूर व् एक इलेक्ट्रिशियन है। उन्होने बताया कि उस तरफ आने जाने वाले रास्तो को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही आज के दिन राजगढ़ की मार्किट को बंद रखा गया है। उन्होने इसके लिए व्यापार मंडल के प्रधान सहित अन्य सभी लोगो का धन्यवाद किया है।



