राजगढ़: कार दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के तहत आने वाले धामला-शाया सनोरा सड़क पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम धामला-शाया सनोरा सड़क पर एक स्पार्क कार (पीबी 34-7876) खाई में जा गिरी। हादसे में देविंदर (38) पुत्र राम सिंह निवासी मेला स्कैन की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि शीतल (27) पुत्र सुरेश ग्राम टिपरा व रघुवीर (19) पुत्र जय सिंह ग्राम टिपरा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। वहीं, पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।