राजगढ़ में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला, हिरासत में लिया अध्यापक
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ मे छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है और छेड़छाड़ के आरोप स्कुल के ही एक अध्यापक पर लग रहे हैं उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर अध्यापक को हिरासत में ले लिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल स्कुल में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में यह सारा मामला सामने आया और अभिभावकों ने स्कुल की प्रिंसिपल को सारी बात बताई उसके बाद स्कुल की प्रिंसिपल ने यौन उत्पीडन समिति को को बुलाया और समिति के समक्ष छात्राओं ने अपनी सारी बात रखी इसके बाद स्कुल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। और स्कुल में लोगों ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी आरंभ कर दी उसके बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और मौका पर जाकर स्तिथि को नियंत्रित किया । एस डी एम राजगढ़ मौका पर पंहुचे लोगों को शांत किया । विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि इस मामले को लेकर स्कुल की प्रिंसीपल उचित कार्यवाही नहीं कर रही है । एस डी एम राजगढ़ ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस सारे मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी । उसके बाद लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया लोगों को कहना था कि इस अध्यापक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके विभाग उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाए । सूत्रों के अनुसार स्कुल की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने इस अध्यापक पर ऐसे आरोप लगाए हैं । असली बात का पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा कि कितनी छात्राओं के साथ ऐसा हुआ है । यह घटना आग की तरह पूरे फेल गई और पुरे क्षेत्र में इस अध्यापक के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है । उप अधीक्षक राजगढ़ का कार्य देख रहे उप पुलिस अधीक्षक संगडाह मुकेश डंडवाल के अनुसार पुलिस ने मामल दर्ज करके आगामी छानबीन आरभ कर दी है । शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है । और इस मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है ।