रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 149 रुपये की बढ़ोतरी

गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इण्डेन गैस ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 149 रुपये का इजाफा किया है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा। गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने वाली है। बसपा प्रमुख मायावती ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिण्डरों के दामों में बढोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह गरीबों के लिए क्रूर कदम है। मायावती ने 144.5 रुपये प्रति सिलिण्डर की बढ़ोत्तरी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, बिना सब्सिीडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीबों एवं मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है। बता दें आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था। कारोबारियों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत मिली थी। मसिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया। यानी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिल रहा था।



