रविवार को सोलन एवं सिरमौर में कोरोना ब्लास्ट, सोलन में 25, सिरमौर में 26 मामले आए सामने

रविवार के दिन जिला सोलन एवं सिरमौर में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है। एक और जहां जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं वहीं सिरमौर में कोरोना के एक साथ 26 मामले सामने आए हैं । इस समय राज्य के करीब 52 फीसदी सक्रिय मामले सोलन जिला से ही जुड़े हुए हैं। हालांकि तमाम मामले बीबीएन से ही जुड़े हुए हैं। बता दें कि बीती शाम भी सोलन जनपद में 16 मामले सामने आए थे। इसमें काठा कोविड अस्पताल की एक महिला चिकित्सक भी शामिल थी। नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि तमाम नए मामलों में अधिकतर लोग क्वारंटाइन में ही थे।




सिरमौर का रविवार शाम अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। यहाँ एक साथ 26 मामले सामने आए हैं। यह संख्या रात तक बढ़ने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ मोहल्ले से जुड़े 26 नए मामलों में दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 2 व 5 साल है। बाकी पॉजिटिव पाए गए मामलों में संक्रमितों की उम्र 18 से 57 साल की है। इस नए आंकड़े के साथ मोहल्ले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शनिवार को गोविंदगढ़ से 170 सैंपल लिए गए थे। 26 में 17 पुरुष व 9 महिलाएं हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशासन को करीब एक घंटे पहले ही बड़े विस्फोट का आभास हो गया था, लिहाजा समय रहते ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने 26 नए मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए तमाम लोग मोहल्ला गोविंदगढ़ के ही रहने वाले हैं।


