रमेश चंद शर्मा के निधन पर निजी स्कूल संघ राजगढ़ ने किया शोक प्रकट
शंकर विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल राजगढ़ के संस्थापक रमेश चंद शर्मा के निधन पर निजी स्कूल संघ राजगढ़ ने शोक प्रकट किया है। रमेश चंद शर्मा लगभग पिछले 2 वर्षो से अस्वस्थ चल रहे थे और गुरूवार को उनका निधन हो गया। लगभग 4 दशक पूर्व राजगढ़ क्षेत्र में निजी स्कूल की स्थापना करने वाले रमेश चंद शर्मा पहले व्यक्ती थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है। गुरुकुल पीच वेली स्कूल राजगढ़ के चेयरमैन सतीश ठाकुर व् प्रधानाचार्य अनु दानी, दस्सन पब्लिक स्कूल की चेयर पर्सन रजनी दस्सन, निदेशक नितिन भारद्वाज व् प्रधानाचार्य नीना शर्मा, डी ए वी स्कूल के लिपिक नरेश कुमार, एस डी पब्लिक स्कूल राजगढ़ की प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकूल परिवार के प्रती अपनी संवेदनाये प्रकट की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।



