रखें ध्यान, सोलन में जाली नोट से कुछ लोग कर रहे खरीददारी
जिला के कोटी स्थित पेट्रोल पंप पर जाली नोट चलाने का मामला सामने आया है। कोटी पेट्रोल पंप पर बाहरी राज्यों के लोगों ने 1130 रुपए पेट्रोल भरवाया, जिसमें से उन्होंने सेल्समेंन को 500-500 के दो नोट दिए। जांच करने पर सेल्समैन को वह दोनों नोट नकली लगे। जब सेल्समेन ने ध्यान से देखा तो दोनों नोट एक ही नंबर के थे।
पैसे पकड़ाकर कार सवार वहां से जल्दबाजी में निकल गया। सेल्समैन ने गाडी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाहरी राज्य की गाडी (CH3K -4066) में सवार पांच लोग वहां से रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। टीटीआर में पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद गाड़ी को रोका और कार में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया।