रक्तदान के लिए आगे आई ABVP

Spread the love

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ज़िला सयोजिका नैंसी अटल ने बताया कि पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है। समाज का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी कुछ फर्ज बनता है की हम अपने आसपास के माहौल को सकारात्मक बनाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस दौर पूरे देशभर में सेवा कार्य कर रहा है ।

जिला सोलन द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए पोस्टर के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सोलन, नालागढ़, अर्की, राजगढ़ इकाइयों द्वारा जगह जगह पर पोस्टर लगाकर जागरूक अभियान चलाया गया । जिला सोलन में विद्यार्थी परिषद सोलन व नालागढ़ के कार्यकर्ता समय समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। जिला सोलन कि नालागढ़ इकाई द्वारा वैक्सीनशन सेन्टर पर फिसिकल डिस्टेंसिंग मार्क लगाए गए ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देशभर में “पहले रक्तदान- फिर टीकाकरण” अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सोलन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समय-समय पर नागरिक चिकित्सालय सोलन में रक्तदान कर रहे हैं। आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद अलग–अलग जगह पर ब्लड डोनेशन करने के लिए आग्रह करेगी। विद्यार्थी परिषद वैक्सीनेशन को लेकर भी रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी लोगों की सहायता करेगी ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आम जनमानस से यही अपील करती हैं कि वह अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें वह उनकी मदद करें । ज़िला संयोजिका नैंसी अटल द्वारा कहा गया की कोरोना महामारी से बचने के लिए जनता को जागरूक करें । सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें। हमेशा मास्क लगाकर रखें,भीड़ वाली जगह पर जाने से बचे, हाथों को बार-बार साफ करें व सैनिटाइज का प्रयोग करें ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक