रंगड़ों के हमले से तीन साल की बच्ची की गई जान

जिला मंडी में रंगड़ों के काटने से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची की माँ और दादी को गंभीर हालत में IGMC रेफर किया गया है। घटना करसोग के खनौयड़ बगड़ा के स्याजली क्षेत्र की है। बच्ची की पहचान पहचान शिवानी पुत्री रोशन लाल उम्र 3 साल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कौशल्या देवी (25 ) और रोशनी देवी (50) खेतों में घास काट रही थी और उनके साथ बच्ची भी वहाँ मौजूद थी। तभी रंगड़ों ने हमला कर दिया रंगड़ इतनी ज्यादा मात्रा में थे कि तीनों में किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं मिला। तीनों की चीख पुकार सुनकर इन सभी को गांववालों ने पीठ पर उठाकर गाड़ी तक पहुंचाया और अस्पताल ले गए।

