Third Eye Today News

योजनाओं के लाभ जन-जन तक पहुंचाना प्रदेश सरकार बना रही सुनिश्चित- संजय अवस्थी

Spread the love


ग्राम पंचायत दसेरन में ‘विधायक जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित
अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्यायों का समयबद्ध निराकरण करना और योजनाओं के लाभ जन-जन तक पंहुचाना सुनिश्चित बना रही है। संजय अवस्थी आज अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दसेरन के ग्राम दसेरन जेरी में ‘विधायक जनता के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए जन समस्याओं का निराकरण महज एक औपचारिकता नहीं अपितु ठोस प्रयास है ताकि लोगों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए भटकना न पड़े। यह प्रयास भी किया जा रहा है कि ग्राम स्तर पर लोगों को विभिन्न योजनाओं की समय पर जानकारी मिले ताकि लक्षित वर्ग इन योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।


संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए नवीन पहल की हैं। समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सुखाश्रय, एकल नारी कल्याण, मेधावी छात्रों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और कल्याण विभाग के साथ अपने पंचायत सचिव से इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की औपचारिकता जानें ताकि समय पर लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि राज्य सरकार गाय तथा भैंस के दूध मूल्य में नियमित वृद्धि के साथ विभिन्न फसलों के खरीद मूल्य भी इस प्रकार घोषित कर रही है कि अधिक से अधिक किसान इनसे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने महिला मंडल दसेरन जेरी, महिला मंडल दसेरन और महिला मंडल ललाना को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय मोक्षधाम स्थल पर चार दीवारी और अन्य कार्य के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत के आंगन में इंटर लाकिंग टाइल लगाने के लिए 1 लाख रुपए तथा दसेरन महिला मंडल के आंगन को पक्का करने के लिए 50000 रुपए देने की घोषणा की।

 
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत दसेरन की पेयजल योजना के लिए 16.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं और योजना की निविदाएं शीघ्र आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के निदान के लिए आकलन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं तथा आकलन अनुसार पूरी धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दसेरन-थाच मार्ग के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं और इसका कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत दसेरन में 11.48 लाख रुपए व्यय कर विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने युवक मंडल दसेरन को खेल मैदान निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत दसेरन के वार्ड नन्बर 04 हरिजन बस्ती तक सम्पर्क मार्ग के लिए 27.10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दसेरन के उप प्रधान पृथ्वी सिंह कंवर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्थानीय निवासी देवेंद्र शर्मा ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत लोहार घाट के पूर्व प्रधान रघुराज पराशर, ग्राम पंचायत मांगल के पूर्व प्रधान नाथू राम, ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष ऋषिदेव, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कुमार विक्की, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, महिला मंडल दसेरन की प्रधान वीना कंवर, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, जल शक्ति विभाग के अधीशाषी अभियन्ता विवेक कटोच, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीशाषी अभियन्ता संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता राजेश शर्मा, वन मण्डलाधिकारी कुनिहार राजकुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक