योग दिवस पर भारत सरकार केंद्रीय प्रसारण ब्यूरो नेहरू युवा केंद्र ने योग शिविर का आयोजन

Spread the love

योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय प्रसारण ब्यूरो शिमला ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से बनूटी में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेहरू युवा केंद्र के सदस्योंबनूटीबाईचढ़ी और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में हिमाचल कोआपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त महा प्रबंधक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बी डी कपिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उन्होंने उपस्थित योगाभ्यासियों को संबोधित करते हुए योग को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान किया। सुबह सात बजे से शुरू हुए योग सत्र में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत योगासनों का क्रमवार अभ्यास किया गया ।

समूचा योग सत्र प्रख्यात योग शिक्षिका मीनाक्षी गोयल के मार्ग निर्देशन में संचालित हुआ । लगभग 45 मिनट तक चले योग सत्र में न केवल योगाभ्यास कराया गया बल्कि कुशल योग प्रशिक्षक ने लोगों को विभिन्न योगासनों की बारीकिया एवं लाभ भी समझाये।  योगाभ्यास में युवाओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। योगाभ्यास सत्र के बाद योग के ज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम का समापन एक विशाल रैली निकालकर किया गया । रैली के मार्ग में कार्यकर्ताओं ने “ करो योग रहो निरोग “ ,” हर घर आँगन योग “ जैसे नारे लगाकर  स्थानीय लोगों के बीच जनजागरण किया। शिमला ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी रवि मेहता ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवा सामाजिक नेत्री कमलेश शर्मा ने किया । कार्यक्रम के आयोजक के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश पंत एवं नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा उपस्थित थे

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक