ये क्या बीजेपी के खिलाफ ही प्रचार कर रही है सपना चौधरी

बीजेपी में शामिल हुई हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। हरियाणा के सिरसा में लोगों की पर्चे बांटकर इस बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इससे संबंधित पोस्ट किए गए हैं।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मिक्का सिंह भी आएंगे। बीजेपी समर्थक सपना चौधरी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते नतर आ रहे हैं। बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव से बाद सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। दिल्ली बीजेपी प्रेदश अध्यक्ष और दिल्ली से बीजेपी के सासंद मनोज तिवारी ने सपना चौधरी को भाजपा में शामिल करवाया था। सूत्रों की मानें तो हरियाणा बीजेपी के दिग्गज नेता अब सपना चौधरी की आलाकमान से शिकायत करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि सिरसा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को गोपाल कांडा से ही चुनौती मिल रही है। ऐसे में सपना के रोड शो से पार्टी को नुकसान हो सकती है। गोपाल कांडा सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक व उम्मीदवार हैं।


