यूथ टॉक” आयोजन: नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं का जागरूकता अभियान
सोलन, 27 सितंबर 2025: माया भारत जिला सोलन, युवा और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय दिलीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में आज “यूथ टॉक” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रोजेक्ट पॉइंट ओडिशा और सोलन एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कपिल बरसैंटा जी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य व्यक्ति के रूप में डॉ. संग्राम केसरी और कनिष्क शर्मा ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। युवा और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के जिला माया भारत अधिकारी विपिन कुमार ने भी अपने विचार साझा किए और युवाओं को नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।