यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का अभियान……………..

Spread the love

यूक्रेन और रूस के बीच दिनों दिन बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए उड़ान भरी। रात 10 बजे तक ये विमान वापस दिल्ली पहुंचेगा।

यह विशेष उड़ान उन छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को वापस ले जाएगी, जिन्होंने आज रात यूक्रेन (बोरिस्पिल) हवाई अड्डे से सुरक्षित वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। विदेश मंत्रालय के सहयोग से एयर इंडिया के अलावा अन्य देशों की उड़ानों से भी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ाने निर्धारित की गई हैं।

यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने बताया है कि 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते और पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है।

बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने गाइडलाइन्स जारी कर यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय छात्रों और उन भारतीय नागरिकों को, जिनका वहां रहना जरूरी नहीं है, उन्हें पूर्वी यूरोपीय देश को अस्थायी रूप से छोड़ने की सलाह दी थी। दो दिन पहले ही भारतीय दूतावास ने घोषणा की थी कि एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को कीव और दिल्ली के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक