युवाओं ने बांस की लकड़ी, मिट्टी और सीमेंट से बनाया देसी जिम
विकास खंड बमसन की चमनेड पंचायत के युवाओं ने कोरोना महामारी जैसी आपदा को अवसर में बदला है। कोरोना कर्फ्यू के चलते जिम बंद हैं। इसके चलते गांव के तीन युवाओं ने कसरत करने के लिए देसी तकनीक से जिम तैयार किया है। बॉडी बिल्डिंग के शौकीन युवाओं ने जिम बंद होने के बाद कसरत नहीं छोड़ी और बांस, सीमेंट, मिट्टी आदि से जिम के उपकरण देसी तरीके से तैयार किए हैं।



