युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों की जानकारी देना आवश्यक – डाॅ. शांडिल
आई.ई.सी विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने छात्रों का आह्वान किया कि वह प्राप्त विद्या का उपयोग जनहित में करें ताकि उनकी शिक्षा और अनुभव देश और प्रदेश के विकास को पुष्ट कर सके। डाॅ. शांडिल आज सोलन ज़िला के बद्दी स्थित आई.ई.सी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छे दिनों का गहना है और मुश्किल समय की आश्रय शक्ति है। शिक्षा युवाओं को परिपक्व बनाकर उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि आज के युवा कल के उत्तरदायी नागरिक हैं और हम सभी को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों की जानकारी भी मिले।
डाॅ. शांडिल ने सभी डिग्री धारकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। विद्यालय स्तर पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि जीवन में सदैव नशे से दूर रहें और नशा न करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आईईसी विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रही है।

