युवाओं के मुद्दे पर आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस

Spread the love

Top-3 shortlist for Chandigarh Youth Congress state president, after  interviewing from the party, the name of the president will come up |  चंडीगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए टॉप-3 शार्टलिस्ट ...

कुल्लू-: देश में बीते 4 सालों तक बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ सिर्फ छल किया है और उन्हें हमेशा भ्रम में रखा है। लेकिन अब युवा कांग्रेस युवाओं के मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी और युवाओं को उनके हक भी दिलाई जाएंगे। यह बात कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित पठानिया ने कही।
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई।

इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। तो वहीं उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह चलो गांव की ओर, चलो बूथ की और कार्यक्रम को तेजी से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में चलाएं। वहीं उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए कि वे विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और गांव-गांव में युवाओं के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जाना जाएगा। वहीं युवाओं की समस्याओं का एक मांग पत्र भी तैयार किया जाएगा और जिला स्तर पर युवा कांग्रेस के द्वारा इसके लिए एक बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है और युवाओं का भी इसमें उन्हें सहयोग मिल रहा है ।अब प्रदेश स्तर पर यह अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत गांव-गांव में युवाओं के साथ मुलाकात की जाएगी। तो वहीं जिला अध्यक्ष के माध्यम से एक विशाल आंदोलन करने की भी युवा कांग्रेस ने तैयारी कर ली है।
अमित पठानिया का कहना है कि बीजेपी सरकार अपने आप को युवाओं का हितेषी बनाती है और हर जगह पर युवा शक्ति की बात करती है। लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी के राज में युवा ही सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और बेरोजगारी की संख्या भी सबसे ज्यादा भाजपा सरकार नहीं हुई है। ऐसे में अब प्रदेश का युवा जागरुक हो चुका है और बीजेपी सरकार के झूठे वादों में नहीं आने वाला है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक