युवक, महिला मंडलों के लिए विधायक निधि से वित्तीय मदद बहाल
हिमाचल प्रदेश में युवा, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों के लिए विधायक निधि से वित्तीय मदद की बहाली कर दी गई है। अब विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत इन संस्थाओं को 50 हजार रुपये तक की धनराशि जारी कर सकेंगे। इसके लिए विभिन्न शर्तों की अनुशंसा की गई है। इससे पहले इस धनराशि को जारी करने पर रोक चल रही थी।



