युद्धस्तर पर सड़क बहाली का कार्य, PWD को मिली 35 गाड़ियां, विक्रमादित्य सिंह ने दिखाई हरी झंडी
हिमाचल प्रदेश में हालिया आपदा के कहर के बाद अब भी कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। बीते दो-तीन दिनों से मौसम अनुकूल रहने के कारण कई सड़कों को बहाल कर दिया गया है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेब बागवानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार नदियों के रास्ते सेब को मंडियों तक पहुंचाने की संभावना पर भी विचार कर रही है और यदि यह संभव हुआ तो सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विभाग के लिए खरीदी गई 35 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने बताया कि विभाग कुल 70 गाड़ियां खरीद रहा है। पहले चरण में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई 35 गाड़ियां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाएंगी, ताकि फील्ड वर्क में तेजी लाई जा सके।
धर्मपुर विधायक के धरने पर बोले मंत्री
धर्मपुर से विधायक के धरने पर बैठने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं। लोग लंबे समय से वहां परेशान हैं। अपने क्षेत्र के लिए संघर्ष करना गलत नहीं है। एनएचएआई (NHAI) से लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।