यहाँ सरे राह पत्नी ने पति की जमकर कर दी पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया…
कोतवाली के सामने उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति की पिटाई करनी शुरू कर दी। दरअसल पति हेल्पलाइन की शिकायत में कोतवाली पहुंचा था। महिला द्वारा पति को थप्पड़ ही थप्पड़ से पीटे जाने के बाद बमुश्किल पुलिस ने आकर पति को बचाया।
आपको बता दें कि 1 साल पहले पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति की शादी हल्दूचौड़ महिला के साथ हुई थी । शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया। पत्नी ने महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी। और आज महिला हेल्पलाइन में आज पति तारीख पर आया, तारीख के बाद जैसे ही पति पत्नी थाने से बाहर निकले तो पत्नी ने और उसके परिजन ने पति की जमकर पिटाई कर दी ।