यशवंतनगर में डॉ परमार की प्रतिमा पर लोगों ने चढ़ाए पुष्प
गिरिपाऱ के प्रवेश द्वार यशवंतनगर में मंगलवार को डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा पर असंख्य लोगों द्वारा पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें 114वें जन्मदिवस पर श्रद्धाजंलि दी गई । बता दें गिरिपुल का नामकरण डॉ यशवंत सिंह परमार के नाम पर किया गया था जहां पर डॉ परमार की प्रतिमा भी स्थापित की गई है । इस मौके पर करगानू पंचायत की प्रधान अनिता शर्मा, उप प्रधान विद्यानंद शर्मा, बीडीसी सदस्य जितेन्द्र वर्मा, व्यापार मंडल के पदधिकारी सुरेश सूद, विवेक, रविन्द्र , रामदत, विक्रम परीक्षा सहित अनेक लोगों ने डॉ0 परमारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजंलि अर्पित की और व्यापार मंडल द्वारा इस मौके पर लडडू भी वितरित किए गए ।


