मौसम विभाग की चेतावनी: कोरोना ही नहीं इस कारण भी न निकले घरों से बाहर
पूरे देश की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के कारण लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि एक और विभाग ने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। जी, हां इस बार मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है आगामी दो दिनों तक मौसम को देखते हुए लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी और भारी से भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने व तेज हवाएं चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान लगाया गया है। लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सोलन और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भारी और भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही यहां पर ओलावृष्टि, गरज के साथ बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी, देहरा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में भी हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान लगाया है।



