मोहाली से दो मुख्य चिट्टा सप्लायर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में सोलन पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना अर्की की टीम ने ‘बैकवर्ड लिंकेज’ (नशे के स्रोत की जांच) के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के मोहाली से नशे के दो मुख्य सप्लायरों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास सिंह (25) और अभिनव पुहल (25) के रूप में हुई है, जो मोहाली के गांव कंडाला के निवासी हैं।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों से गहनता से पूछताछ की। चार दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चिट्टे की खेप मोहाली स्थित सप्लायर विकास से 12,000 रुपए में खरीदी थी। इसी सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अर्की पुलिस की टीम ने 20 जनवरी को मोहाली के कंडाला में दबिश दी और दोनों सप्लायरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से 10 ग्राम अतिरिक्त चिट्ठा/हेरोइन भी बरामद की गई है।
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि आरोपी विकास सिंह नशे का एक बड़ा और पुराना सप्लायर है। वह लंबे समय से अपने गिरोह के साथ मिलकर हिमाचल और आसपास के क्षेत्रों में जहर घोलने का काम कर रहा था। इस पूरे मामले में अब तक कुल 17.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। फिलहाल, माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
![]()
