मोहाली में दर्दनाक सड़क हादसा, हिमाचल के युवक की मौत
मोहाली के सैक्टर-71 में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र के युवक की दर्दनाक मौत है। वहीं मृतक के छोटे भाई की पत्नी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कर्ण के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम अनिता बताया जा रहा है, जोकि पीजीआई में भर्ती है। हादसे में समय जब बुलेट सवार शादी समारोह से वापस अपने घर बलौंगी की तरफ जा रहे थे तो आईवीवाई अस्पताल के समीप रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।








