मोहाली बिल्डिंग हादसे में हिमाचली युवती की मौ..त, मलबे में फंसी हैं कई जिंदगियां
पंजाब के मोहाली में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के गिरने से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा, निवासी ठियोग, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दृष्टि वर्मा इस इमारत में फंसी थी, जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) ने मलबे से निकालकर गंभीर अवस्था में सोहाना अस्पताल भेजा, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसा सुबह हुआ, जब इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना के बाद से मलबे में कई अन्य लोग भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
सीएम भगवंत मान ने जताया दुख, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन और बचाव दल मौके पर तैनात हैं और स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं।