मोदी की हर योजना गरीब की वेदना से निकली है : खन्ना

Spread the love

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक कार्यक्रम में भाग लिया उनके साथ विधायक इंदर सिंह गांधी भी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा पीएम मोदी की हर योजना गरीब की वेदना से निकली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का दर्द समझा है और देश में चल रही एक-एक योजना गरीब कल्याण और जनकल्याण की दृष्टिकोण से बनाई है।
मोदी की 17 प्रायोजित योजनाएँ सीधा सीधा जनता को पूर्ण लाभ देती है। आयुष्मान भारत – पीएम.जे.ए.वाय, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पी.एम.विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम और नैनो फर्टिलाइजर।
वर्तमान से पहले किसी भी राजनीतिक दल ने इस प्रकार की परियोजनाओं के बारे में नहीं सोचा।

खन्ना ने कहा की मोदी सरकार रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाया है, अब वही सरकार एक बार फिर सरकार बना सकती है जो अपना रिपोर्ट कार्ड सकारात्मक रूप से जनता के बीच रखती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश भर में अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है क्योंकि इस पार्टी के प्रधानमंत्री में दम है।
कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति की है और झूठ के बोल वाले पर ही सरकारों को बनाने का कार्य किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक