मोटर साइकिल सवार ने 2 बच्चों को कुचला, एक की मौत एक घायल
पांवटा साहिब में पुलिस थाना पुरुवाला के अन्तर्गत बद्रीपुर राजबन रोड पर सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब- राजबन रोड पर एक तेज़ गति से आ रही बुलेट मोटर साइकल सवार ने दो मासूमों को कुचल दिया।
मोटर साइकिल की चपेट में आए मासूमों में 4 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 वर्ष का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मासूम दरभंगा जिला बिहार के मूल निवासी मजदूर के बच्चे हैं।
जिनों मासूमों को 108 की मदद से अचेत हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया व बच्चे को हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शुरुआती जांच में सामने आया है दोनों युवक पांवटा व कांगड़ा के है। जोकि सतौन-रेणुका जी रोड पर स्थित झरने पर मौज मस्ती कर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मोटरसाइकल के पीछे बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व दूसरे फरार युवक की भी पहचान कर ली है जो पांवटा के देवीनगर का है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा जाएगा।


