मोटरसाइकिल पर कर रहा था स्टंट,अब चढ़ा पुलिस की हत्थे
शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सोलन के नजदीक बड़ोग सुरंग के पास एक युवक को मोटरसाइकिल पर स्टंट करना महंगा पड़ गया।
इस युवक ने पिछले कल सुरंग के पास उच्च मार्ग पर स्टंट करने के बाद फेसबुक पर रील बनाकर उसको अपलोड किया था।
सोलन साईबर सैल के प्रभारी ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी शाखा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये नियमित तौर पर साईबर पैट्रोलिंग के दौरान 25 फरवरी को फेसबुक पर Manjul Pnatu(Banda Kharaab) युवक द्वारा अपनी फेसबुक आई०डी० के माध्यम से मोटर साईकिल न० (HP -10C -0448) पर सोलन क्षेत्र के शमलेम टनल राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर खतरनांक ढंग से स्टंट/चलाते हुये रील बनाकर अपलोड करनी पाई गई जो उक्त मोटर साईकिल राईडर द्वारा इस तरह से खतरनांक ढंग से मोटर साईकिल को चलाना न केवल उसकी अपनी जान के लिये खतरे का कारण था।बल्कि इससे अन्य वाहनों और सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान जोखिम में पड सकती थी तथा उक्त स्टंट के दौरान मोटर साइकिल राइडर व सड़क के किनारे चल रहे राहगिरों की जान भी जा सकती थी .जो इस व्यक्ति द्वारा इस प्रकार खतरनाक स्टंट बजी करके न केवल अपनी व लोगों की जान को जोखिम में डाला है बल्कि कानून/नियमों की भी धज्जियाँ उड़ाई है जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उक्त आरोपी के विरुध U/S 281, 125 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जाँच के दौरान उक्त मोटर साइकिल राइडर का नाम मंजुल, निवासी ढाडी गुनसा तहसील जुब्बल जिला शिमला का निवासी है जिसे जाँच में शामिल किया जा रहा है i जाँच के दौरान यह भी मालूम हुआ है की यह आरोपी युवक काफी समय से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था व इस प्रकार की गतिविधियों के लिए यह अन्य युवको को भी उकसाता था व उनकी दिशा भ्रमित कर रहा था iजाँच के दौरान पाया गया की उक्त आरोपी ने यह विडियो फरवरी 24 को अपलोड की थी i उक्त मामले में जाँच जारी है I