मैदानों में गर्मी,पर्यटक करने लगे पहाड़ों का रुख, शिमला में वीकेंड पर 80 फीसदी होटल पैक
मैदानों में लगातार बढ़ रहे पारे के कारण पर्यटक अब गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ो का रुख कर रहे है। समर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है लेकिन तीन दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटक पहाड़ो पर घूमने पहुच रहे है। शिमला, मनाली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर पर्यटको का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वही समर सीजन में होटल कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बीते विंटर सीजन में न के बराबर बर्फबारी हुई लेकिन इस बार गर्मियों के सीजन में मैदानी इलाकों में अप्रैल के शुरुआत में ही चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है। जिसके चलते अभी से ही बड़ी तादात में सैलानी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड पर अभी से ही एडवांस बुकिंग होने से कई होटल जेम पैक हो गए हैं। शिमला में 60 फीसदी होटल में एडवांस बुकिंग हो गई है।समर सीजन को लेकर पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटको को लुभाने के लिए इंतजाम किए गए है। होटलों में खास कर पहाड़ी व्यजंन भी परोसे जाएंगे।
पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम के होटलों में भी सैलानी अभी से ही एडवांस बुकिंग करीब 60 फीसदी तक कर चुके हैं। राज्य भर में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटलों में विशेष रूप से कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हिमाचली व्यंजन का भी विशेष मेन्यू बनाया गया है। राजीव कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड से पहले ही बड़ी तादात में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। इस हफ्ते भी 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है।