मेहंदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया सुहाग, सड़क हादसे में पति की मौत
उपमंडल में सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की 3 माह पहले ही शादी हुई थी। पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही सुहाग उजड़ गया। घटना के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान सूरज (27) पुत्र दीपक कुमार जोगिंदरनगर के रूप में हुई है। व्यक्ति मार्केटिंग का काम करता था। शनिवार सुबह इसी सिलसिले में घरमेहड़ जा रहा था।









