मेले एवं त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर – डाॅ. सैजल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इन्हें सहेज कर रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। डाॅ. सैजल गत सांय कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरों कैथड़ी के पटटा घाट में आयोजित मेले को संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. सैजल ने नगरकोटी माता के मंदिर में शीश नवाया और सभी के स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुख की कामना की।
आयुष मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश व प्रदेश में मनाए जाने वाले मेले एवं त्यौहार जहां संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित बनाते हैं वहीं इनके माध्यम से स्थानीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योग को बढ़ावा भी मिलता है। उन्होंने कहा कि मेले प्राचीन समय से ही मिलने-जुलने का केन्द्र रहे है। मेले देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत भी करते हैं।
डाॅ. सैजल ने युवाओं से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे मेलों की परम्परा को टूटने न दें। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार युवा पीढ़ी को इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी देने का साधन भी है। उन्होंने कहा कि मेले कुश्ती एवं कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने में भी सहायक रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर सभी को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल विकास के सभी मानकों पर श्रेष्ठ बनकर उभरा है। सभी के सहयोग से हिमाचल विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
डाॅ. सैजल ने कहा कि पटटा घाट में मोक्षधाम के निर्माण के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त धनराशि के रूप में 2 लाख रुपये उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोरों से शिव ढांक तक सम्पर्क मार्ग के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने युवाओं को कबड्डी के लिए मैट उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में बस सुविधा का मामला हिमाचल पथ परिवहन निगम से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेला समिति को 51 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
ग्राम पंचायत कोरों कैथड़ी के प्रधान एवं भाजायुमो की सोलन जिला ईकाइ के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। मेले में कुश्ती का आयोजन भी किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बसाल की टीम विजेता तथा पड़ग-ए की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को 11 हजार रुपये तथा उप विजेता टीम को 7100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। बसाल टीम के कुमार को सर्वश्रेष्ठ रैडर तथा पड़ग टीम के हेमंत को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार प्रदान किया गया। बसाल टीम के दीपांशु को प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, बीडीसी सदस्य किरण एवं ललिता, ग्राम पंचायत कोरों कैथड़ी के उप प्रधान राजकुमार, भाजपा नेता तीर्थ राम ठाकुर, पूर्व भाजपा मंत्री हीरा नंद शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक