मेरे शब्दों को, मेरे हालात न समझ लेना … ने लूटी वाहवाही
हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला एवं ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी, हमीरपुर के संयुक्त तत्तवावधान में डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी, सोलन में ठाकुर रामसिंह राज्यस्तरीय जयंती समारोह के मौके पर कवि सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कवियों व इतिहासकारों ने हिस्सा लिया।
