मेडिकल कॉलेज में आए दो युवक निकले पॉज़िटिव, ओपीडी हुई सील
जिला सिरमौर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। नौकरी के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में फिटनेस सर्टिफिकेट लेने पहुंचे शिलाई के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर आज सुबह ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को सील कर दिया गया है। इन दो युवकों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं ओपीडी को सील करने के बाद सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कुछ दिन पहले सब्जी विक्रेता के संक्रमित मिलने के बाद अब दो राशन डिपो धारक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक गुन्नू घाट व दूसरा सीएमओ कार्यालय के समीप है। उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक हिंदू आश्रम के समीप रहने वाली महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के पराशर ने शिलाई के रहने वाले दो व्यक्तियों के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।