मुफ्त कानूनी सहायता के लिए प्राधिकरण के हैल्पलाईन टोल फ्री नंबर 15100 पर करें सम्पर्क
बिलासपुर: सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर, हि.प्र. आक्षी शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जनता की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर हि.प्र. ने हैल्प लाईन नम्बर जारी किए है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मुफ्त कानूनी सहायता अथवा सलाह के लिए प्राधिकरण के हैल्पलाईन, नम्बरों टोल फ्री नंबर 15100 हि.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर, 01978-221452, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-224887 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, घुमारवीं के दूरभाष नंबर पर 01978-254080 पर संपर्क कर सकता है।




कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक कानूनी सलाह प्राप्त कर सकता है, व पात्रता के अनुसार मुफ्त कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी महिला जो घरेलू हिंसा की शिकार हो वह इन नंबरों पर संर्पक कर सकती है। इसके आतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण बिलासपुर की ई-मेल आईडी Secy-dlsa-bil-hp@gmail.com पर भेज सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या ऑनलाईन भेजना चाहता तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, नई दिल्ली की वेबसाईट पर जा कर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।


